देशभर में आज गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिल रही है. इस मौके पर परेड ग्राउंड में आयोजित कर्यक्रम में सूचना विभाग द्वारा 38वें राष्ट्रीय खेलों से संबंधित झांकी के अलावा महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, संस्कृत शिक्षा विभाग, पर्यटन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग की ओर से झांकियों का प्रदर्शन किया गया.
सूचना विभाग की झांकी को मिला प्रथम स्थान
राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में 38वें राष्ट्रीय खेल पर आधारित सूचना विभाग की झांकी को प्रथम स्थान मिला है. बता दें इस झांकी में उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं और उत्तराखंड के पारंपरिक खेल मलखंब को प्रदर्शित किया गया था. जबकि संस्कृत शिक्षा विभाग को दूसरा ओर शिक्षा विभाग की झांकी को तीसरा स्थान मिला है. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूचना विभाग की झांकी को प्रथम स्थान मिलने पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी को पुरस्कार दिया.
CRPF को मिला पहला स्थान
समारोह में सेना 14वीं डोगरा रेजीमेंट आर्मी, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, हिमाचल पुलिस, 40वीं वाहिनी पीएसी, 40वीं वाहिनी महिला दल, उत्तराखण्ड होमगार्ड्स, प्रान्तीय रक्षक दल, एनसीसी बॉयज, एनसीसी गर्ल्स, अश्व दल, पुलिस संचार, अग्निशमन, सीपीयू ने परेड में प्रतिभाग किया. परेड करने वाली टुकड़ियों में प्रथम स्थान पर सीआरपीएफ रही. वहीं दूसरे स्थान पर 14वीं डोगरा रेजीमेंट आर्मी और तीसरे स्थान पर 40वीं वाहिनी महिला पीएसी दल रहीं, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) और मुख्यमंत्री धामी ने सम्मानित किया है.