
Influencer Prathamesh Kadam Death: मनोरंजन दुनिया से एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे पूरे सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ पड़ी। दरअसल मराठी कंटेंट क्रिएटर प्रथमेश कदम का अचानक निधन हो गया। महज 26 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि वो अपनी मां के साथ मिलकर कंटेंट बनाते थे। उनके यू चले जाने से फैंस काफी सदमे में है।
Prathamesh Kadam Death: मशहूर क्रिएटर प्रथमेश कदम का अचानक निधन
दरअसल प्रथमेश के निधन की खबर उनके करीबी दोस्त और साथी कंटेंट क्रिएटर तन्मय चंद्रमोहन पाटेकर ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने लिखा, “प्रथमेश, हम तुम्हें हमेशा याद ररखेंगे, वहां भी अपना ख्याल रखना! भाई, हम तुम्हें बहुत याद करेंगे।” इस पोस्ट के बाद से ही शोक की लहर दौड़ पड़ी। जो अपनी फनी वीडियो से लोगों को हंसाता था वो अब इस दुनिया में नहीं है।
मौत की वजह पर सस्पेंस Prathamesh Kadam Death reason
बता दें कि प्रथमेश के निधन कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “प्रथमेश कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।” तो वहीं अन्य ने लिखा, “उन्हें डेंगू हुआ था।पिछले एक महीने से वे अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे।” हालांकि अभी फिलहाल उनके परिवार की तरफ से उनकी मौत के आधिकारिक कारणों के बारे में नहीं बताया गया।
मां-बेटे की जोड़ी खूब हंसाती थी
बताते चलें कि 26 साल के प्रथमेश कदम बतौर इन्फ्लुएंसर के अलावा अपनी मां के साथ बॉन्डिंग के लिए भी जाने जाते थे। दोनों की जोड़ी साथ में इमोशनल और कॉमेडी वीडियोज बनाते थे। प्रथमेश के इंस्टाग्राम पर 186K फॉलोअर्स है। तो वहीं यूट्यूबर पर भी काफी बड़ा परिवार है।