highlightNational

बड़ी खबर : गैस पर फिर लगी महंगाई की आग, इतना महंगा हुआ सिलेंडर

cm pushkar singh dhami

नई दिल्ली: महंगाई से जूझ रही आम जनता को गैस कंपनियों ने तगड़ा झटका दिया है। रसोई गैस की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हो गई है। एलपीजी सिलेंडर के दाम में 15 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है। ताजा बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में 14.5 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 884.50 रुपये से बढ़कर 899.50 रुपये हो गए हैं।

दिल्ली के अलावा अन्य शहरों की बात करें तो कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 911 रुपये से बढ़कर 926 रुपये हो गया है। वहीं मुंबई में रसोई गैस की कीमत 844.50 रुपये से बढ़कर 899.50 रुपये और चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 915.50 रुपये हो गई।

इससे पहले 1 अक्टूबर को ही तेल कंपनियों ने 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 43.5 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की थी। हालांकि उस समय घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 1736.5 रुपए है। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 1805.5 रुपए है। मुंबई में 1685 रुपए और चेन्नई में 1867.5 रुपये प्रति सिलेंडर है।

Back to top button