highlightNainital

इंदिरा का नए CM पर हमला : ये कौन सी दुनिया हिला देंगे, इनके पास भी नहीं कोई जादुई चिराग

https://youtu.be/oxRcOQcLJZU

हल्द्वानी : भाजपा हाईकमान ने उत्तराखंड के नए सीएम का ऐलान किया। पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत को सीएम की कुर्सी पर बैठाया गया है। श्रीनगर समेत पौड़ी और भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है। वहीं उत्तराखंड में राजनैतिक अस्थिरता पर नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा की त्रिवेन्द्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से हटाने से यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार का चार वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह से विफल रहा है और नये मुख्यमंत्री से भी हमें कोई उम्मीद नही है, क्योंकि मात्र 6 महीने का समय बचा है उसमें ये कौन सी दुनियां हिला देंगे. कहा कि छह महीने में कौनसे गड्ढे भर देंगे। पेयजल का समाधान कर देंगे। कौन सी महंगाई कम कर देंगे। इनके पास भी कोई जादुई चिराग नही है क्योंकी विगत चार वर्ष से भाजपा सरकार के विकास विरोधी और पूरी तरह विफल कार्यकाल पर लगातार सवाल उठते रहे हैं,।

आगे नेता प्रतिपक्ष ने हमला करते हुए कहा कि अब भाजपा को अपनी सोच में परिवर्तन करना होगा, लेकिन इस घटनाक्रम से हुए राजनैतिक अस्थिरता से सत्ता परिवर्तन स्पष्ट दिखायी दे रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने 2022 में कांग्रेस की सरकार आने का दावा किया। कहा कि इनका जाना तय है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ऐसे में अब 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

Back to top button