highlightNainital

नक्सली हमले को लेकर इंदिरा का हमला : सरकार का ध्यान देश की आंतरिक सुरक्षा के बजाय प. बंगाल चुनाव पर

- " Indira Hradyesh "

हल्द्वानी- नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा के बजाय सरकार का पूरा ध्यान पश्चिम बंगाल चुनाव पर है। कहा कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री सहित पूरी सरकार ममता बनर्जी को चुनाव हराने में जुटी है उनको देश की सुरक्षा की चिंता नहीं है।

नेता प्रतिपभ ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हुआ नक्सली हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने छत्तीसगढ़ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि केंद्र सरकार ने शहीदों के लिए अब तक मुआवजे का एलान नहीं किया है। हमला करते हुए कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत गृह मंत्री कों इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

Back to top button