Nainital

इंदिरा हृदयेश का वार : सरकार की महाकुंभ को लेकर तैयारियां अधूरी, साधू-संत भी खुश नहीं

GARHWAL SANSAD

हल्द्वानी : महाकुंभ कल यानी की 1 अप्रैल से शुरु होने जा रहा है। लाखों श्रद्धालुओं के हरिद्वार आने की संभावना है। पुलिस प्रशासन हर ओर मुस्तैद है। वहीं सरकार ने हर तैयारियां पूरी करने का और हर व्यवस्था चाक चौबंद करने का दावा किया है। तो वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कल से हरिद्वार में शुरू हो रहे महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सरकार पर सवाल उठाते हुए है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि सरकार को कुंभ को लेकर जो व्यवस्थाएं करनी चाहिए थी वह नहीं की गई है। कोविड के भी पुख्ता इंतजाम अभी तक नहीं हो पाए हैं। साधु संत भी सरकार की व्यवस्थाओं से खुश नहीं है जिससे स्पष्ट है कि सरकार महाकुंभ में अब तक पर्याप्त व्यवस्थाओं को नहीं कर पाई है, कोविड को लेकर सख्ती जरूरी है और सभी को अपनी जांच रिपोर्ट लेकर ही हरिद्वार आना चाहिए।

Back to top button