
India vs Pakistan: बीते दिन भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में भिड़ंत हुई। सोशल मीडिया पर भी इस मैच को लेकर काफी चर्चाएं चल रही है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मैच में एक बड़ी चूक हो गई। जिसने सोशल मीडिया पर लोगों को हंसने का मौका दे दिया।
दरअसल जब पाकिस्तान की टीम अपने राष्ट्रगान(Pakistan National Anthem) के लिए लाइन में खड़ी हुई थी। तभी डीजे ने उनके राष्ट्रगान की जगह एक ऐसा गाना बजा दिया जिसके चलते एक अजीब स्थिति पैदा हो गई। जिसने क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों को हैरान कर दिया।
India vs Pakistan: पाकिस्तान के राष्ट्रगान की जगह बजा डाला ‘जलेबी बेबी’ गाना
दरअसल पाकिस्तान के खिलाड़ी एक लाइन में खड़े थे। सभी अपने राष्ट्रगान का इंतजार कर रहे थे। पाक सरज़मीन शाद बाद” के शुरू होने की उम्मीद में खिलाड़ियों ने अपने हाथ छाती पर रख लिए थे। इसी बीच स्टेडियम के स्पीकर में पाक का राष्ट्रगान की बजाय फेमस गाना जलेबी बेबी (Jalebi Baby ) बज गया। जिससे सभी खिलाड़ी हैरान रह गए। ये क्लीप सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है।
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: पाकिस्तान को हराया लेकिन खिलाड़ियों से नहीं मिलाया हाथ? सूर्यकुमार ने बताई वजह
मैच में हुआ क्या? india-pakistan ka match
बताते चलें कि बीते दिन ग्रुप-ए मैच में टीम इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिली। जिसमें पहले बल्लेबाची करने उतरी पाक की टीम ने नौ विकेट खोकर 127 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने ये मैच आसानी से अपने नाम कर लिया।
टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर 15.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। ओपनर अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में धुआंधार 31 रन बनाए। तो वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में नाबाद 47 रनों की पारी खेली। इस दौरान कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने तीन विकेट अपने नाम किए। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।