Dehradunhighlight

Independence day 2024 : देशभर में स्वतंत्रता दिवस की धूम, सीएम धामी ने किया बीजेपी कार्यालय में ध्वजारोहण

आज भारत का स्वतंत्रता दिवस है. देशभर में स्वतंत्रता दिवस की धूम देखने को मिल रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण किया. इसके साथ ही प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

सीएम धामी ने किया बीजेपी कार्यालय में ध्वजारोहण

सीएम धामी ने प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्र की स्वाधीनता के लिए अपने प्राण अर्पण करने वाले वीर सेनानियों को याद किया. सीएम धामी सभी प्रदेशवासियों और कार्यकर्ता को को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और संगठन महामंत्री अजेय कुमार समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.

प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

सीएम धामी ने कहा कि अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सराहनीय कार्य हो रहे हैं. आज भारत समर्थ, समरस एवं शक्तिशाली भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है. सीएम ने कहा पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प में हम सबको अपना योगदान देना है. उत्तराखण्ड इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रहा है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button