Dehradunhighlight

Independence Day 2020 : राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में फहराया तिरंगा

Badrinathदेहरादून : उत्तराखंड में आजादी का जश्न सादे अंदाज में मनाया गया। सोशल डिस्टेंसिंह का खास ख्याल रखा गया। सीएम ने जहां सीएम आवास और पुलिस लाइन में झंडा रोहण किया और पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया तो वहीं राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर ध्वजारोहण किया। साथ ही देश व प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया। कोविड-19 के चलते राजभवन में सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शुभकामना देने के साथ ही देश से आत्मनिर्भर बनने की भी अपील की। राज्यपाल का कहना है की देश के प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में युवाओं से आत्मनिर्भर होने का आह्वान किया है। जिसका हम सभी को अनुसरण करना चाहिए।

Back to top button