IND-W vs AUS-W Semi Final: महिला विश्व कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया वहीं टीम है जिसने सबसे ज्यादा विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की हैं। इस बार के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ही सबसे पहले जगह बनाई थी। तो वहीं टीम इंडिया लड़खड़ाते हुए पहुंची। हेड टू हेड आंकड़ों में एलिसा हेली की टीम का पलड़ा काफी भारी है।
IND-W vs AUS-W Semi Final: बड़े स्टेज पर ऑस्ट्रेलिया का शानदार प्रदर्शन
ग्रुप स्टेज की बात करें तो जब भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की टीम की भिड़ंत हुई थी। तब उस मुकाबले में एलिसा हेली ही प्लेयर ऑफ़ द मैच थी। एलिसा ने 107 गेंदों में 142 रनों की कप्तानी पारी खेली थी। रही बात ऑस्ट्रेलिया की तो पहले से ही टीम बड़े स्टेज पर शानदार प्रदर्शन करती आ रही है। तो वहीं टीम इंडिया बड़े मैचों में बिखरती नजर आई। हालांकि इस बार टीम से काफी उम्मीदें है।
9 बार विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम 9 बार वनडे विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। तो वहीं सात बार ट्रॉफी अपने नाम भी की है। केवल दो बार वो फाइनल हारी है।
सेमीफाइनल में भारत ने 1 बार ऑस्ट्रेलिया को हराया
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बात करें तो वो वनडे विश्व कप में 2 बार फाइनल में पहुंच चुकी है। लेकिन कभी ट्रॉफी टीम के हाथ नहीं लगी। साल 2017 में सेमीफाइनल में पहली बार टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इस दौरान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 171 रनों की पारी खेली।
भारतीय महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला हेड टू हेड (वनडे में)
- कुल मैच- 60
- ऑस्ट्रेलिया ने जीते- 49
- भारत ने जीते- 11
भारतीय टीम (Team India)
हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, प्रतिका रावल, शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेट कीपर), उमा चेत्री (विकेट कीपर), अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, राधा यादव, रेणुका सिंह, नल्लपुरेड्डी चराणी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team)
एलिसे पेरी, जॉर्जिया वोल, फोएबे लिचफील्ड, एनाबेल सदरलैंड, ऐश गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम, हीदर ग्राहम, टहलिए मैक्ग्रा, एलिसा हेली (कप्तान, विकेट कीपर), बेथ मूनी (विकेट कीपर), अलाना किंग, डार्सी ब्रॉउन, किम गार्थ, मेगन स्कट, सोफी मोलिनेक्स


 


