Sports

IND vs WI: तीसरे T20 में भारत की एकतरफा जीत, सूर्यकुमार-तिलक की पारी ने दिलाई जीत 

तीसरे T२० मुकाबले में भारत ने बड़ी ही आसानी से वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया। पांच मैच की इस सीरीज में भारत ने तीसरा T२० जीतकर बेहतरीन वापसी की है। इस जीत के साथ भारतीय टीम का स्कोर १-२ हो गया है। ऐसे में अब भारत को इस सीरीज को अपने नाम करने के लिए बारी दो मैच भी जीतने होंगे।

वेस्टइंडीज की पारी

वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां उनकी शुरुआत थोड़ी धीमी रही। पहले छह ओवर में बिना कोई विकेट गवाए वेस्टइंडीज की टीम ने 38 रन बनाए। जिसके बाद मेयर्स बड़े शॉट के चक्कर में २५ रनों पर ही अपना विकेट गवा बैठे।

किंग के आउट होने पर लड़खड़ाई पारी

इसके बाद जॉनसन चार्ल्स एक चौका और एक छक्का लगाकर 12 रन पर आउट हो गए। अच्छी फॉर्म  में चल रहे पूरन भी 20 रन बनाकर  आउट हो गए। इसी ओवर में ब्रेंडन किंग 42 रन बनाकर आउट हो गए। किंग के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज संघर्ष करती हुई नज़र आई। हेटमेयर भी बड़े शॉट खेलने की वजह  से अपना विकेट गवा बैठे।

19वां ओवर पड़ा महंगा

वेस्टइंडीज का स्कोर 18 ओवर के बाद 131/5 था। 19 वे ओवर में काफी रन लुटें। अर्शदीप के ओवर में 17 रन आए। 20 ओवर में भी वेस्ट इंडीज ने 11 रन बटोरे। जिससे वो 159 रन बनाने में कामयाब रही।

कप्तान पॉवेल ने इस मैच में कप्तानी वाली पारी खेली। उन्होंने 19 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए। गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए। तो वही अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को एक एक सफलता मिली।

भारत की शुरुआत रही ख़राब

भारत की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय टीम में डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल एक रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद पांचवें ओवर में शुभमन गिल छह रन बनाकर आउट हो गए।

सूर्या-तिलक  की शानदार पारी ने किया कमाल

इसके बाद तिलक ने बै शॉट खेलकर गेंदबाजों में दवाब बनाने लगे। झा एक तरफ तियक बड़े ही सभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे। तो वहीं दूसरी तरफ से सूर्यकुमार यादव बड़े शॉट्स खेल रहे थे। मात्र 23 गेंदों में सूर्य ने अर्धशतक जड़ा। जिसके बाद सूर्य ८३ रन बनाकर आउट हो गए। इस शानदार पारी में उन्होने 10 चौके और चार छक्के जड़े।

आखिरी में तिलक और हार्दिक टीम को जीत की तरफ ले गए। तिलक वर्मा ४९ रन बनाकर नाबाद रहे। तो वहीं हार्दिक ने 20 रन बनाए। तिलक अपने अर्ध शतक से चूक गए। उन्होंने अंत में छक्का लगाकर खेल खत्म किया।  

Back to top button