Sportshighlight

IND vs SL: शमी ने बरपाया कहर, World Cup 2023 के सेमीफाइनल में भारत, श्रीलंका को 302 रनों से दी मात

IND vs SL: वर्ल्ड कप 2023 के 33 वें मैच में भारत ने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दो नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया। जिसमें भारत ने बहुत ही बड़े 302 रन के मार्जिन से श्रीलंका को मत दी।

विश्व कप में भारत की सबसे बड़ी जीत

रनों के हिसाब से विश्व कप के इतिहास में ये भारत की सबसे बड़ी जीत है। विश्व कप में सभी टीमों को देखा जाए तो सबसे बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के खिलाफ 309 रन के बड़े मार्जिन से जीत हॉल की।

मैच की बात करें तो श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकरपहले गेंडाजी की। भारत ने आठ विकेट के नुक्सान में 358 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका की टीम 55 रनों पर ही आल आउट हो गई।

मैच के स्टार बने मोहम्मद शमी

भारतीय गेंदबाज कल के मुकाबले में बेहतरीन फॉर्म में नज़र आए। तेज़ गेंदबाजों ने श्रीलंका के बल्लेबाजों को टिक के खेलने ही नहीं दिया। जहां पहली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने पथुम निसांका को बिना खता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

तो वहीं कल के मैच के स्टार मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक पांच विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद शमी विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। मोहम्मद सिराज के खाते में तीन विकेट आए। तो वहीं जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को एक एक विकेट मिले।

भारत के बल्लेबाज भी बेहतरीन फॉर्म में आए नज़र

भारतीय बल्लेबाज भी कल श्रीलंका के गेंदबाजों पर जमकर बरसें। जहां शुभमन गिल ने 92 रन बनाए। तो वहीं श्रेयस अय्यर ने 82 और विराट कोहली ने 88 रनों की पारी खेली। शुरुआत में ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चार रन बनाकर आउट हो गए।

जिसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच 189 रनों की साझेदारी हुई। केएल राहुल ने 21 रन बनकर आउट हो गए । तो वहीं सूर्यकुमार यादव का कल के मैच में बल्ला ना चल सका। रवींद्र जडेजा ने 35 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी की बात करें तो श्रीलंका की तरफ से मदुशंका ने पांच विकेट चटकाए। तो वहीं चमीरा ने एक विकेट अपने नाम किया।

Back to top button