Sports

IND vs SA: Mohammed Siraj के आगे नहीं टिक पाए साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज, 55 रन पर ढेर हुई टीम

South Africa vs India: भारत और अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। ऐसे में आज दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर मैच हो रहा है।

पहला टेस्ट जीतकर इस सीरीज में साउथ अफ्रीका 1-0 से लीड में है। ऐसे में आज दूसरे टेस्ट में टीम इंडडया ने साउथ अफ्रीका को 55 रनों पर ऑल आउट कर दिया। भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज के आगे साउथ अफ्रीका के व्बॉसमैन ने घुटने तक दिए। सिराज ने दूसरे टेस्ट में छह विकेट अपने नाम किए।

ind-vs-sa mohammad siraj_

55 रन पर सिमट गई टीम (IND vs SA)

आज के इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके चलते टीम 55 रनों की पारी में ही सिमट गई। मोहम्मद सिराज के आगे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज टिक नहीं पाएं। जहां पहला झटका साउथ अफ्रीका को एडेन मार्करम के रूप में लगा। वो दो रन बनाकर आउट हो गए।

जिसके बाद डीन एल्गर भी चार रन बनाकर आउट हो गए। टीम के लिए ट्रिस्टन स्टब्स तीन रन, टोनी डि जोर्जी 2 रन बनाकर आउट हो गए। इस वक्त तक टीम का स्कोर चार विकेट पर 15 रन था। इसके बाद डेविड बेडिंघम 12 रन और मार्को यानसेन बिना खता खोले पवेलियन लौट गए। कायेल वेरेयेन 15 रन, केशव महाराज तीन रन, और नांद्रे बर्गर चार रन और कगिसो रबाडा 5 रन बनाकर आउट हो गए।

Mohammed Siraj के आगे ढेर हुई दक्षिण अफ्रीका की टीम

पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 55 रनों पर आल आउट हो गई है। पहले टेस्ट के मुकाबले दूसरे टेस्ट में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए। उन्होंने छह विकेट लेकर सॉउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को टिक कर खेलने नहीं दिया। सिराज के अलावा बुमराह और मुकेश कुमार को दो दो सफलताएं मिली।

Back to top button