SportsBig News

IND vs PAK: पाकिस्तान को हराया लेकिन खिलाड़ियों से नहीं मिलाया हाथ? सूर्यकुमार ने बताई वजह

IND vs PAK: बीते दिन यानी 14 सितंबर को एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे। इस मैच में भारत ने धमाकेदार जीत दर्ज की। हालांकि जीत के बाद एक अलग ही नजारा देखने को मिला। कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया। इस फैसले पर उन्होंने ये बात कही कि सोच-समझकर और देशहित में ये फैसला लिया गया।

IND vs PAK मैच में पाकिस्तान को हराया लेकिन खिलाड़ियों से नहीं मिलाया हाथ?

कप्तान सूर्यकुमार ने विजयी छक्का लगाकर शिवम दुबे से हाथ मिलाया। जिसके बाद वो सीधे बाहर चले गए। तो वहीं पाकिस्तान के खिलाड़ी इतंजार में ही रह गए। बता दें कि टॉस के समय भी सूर्यकुमार ने पाक के कप्तान सलमान अली से हाथ नहीं मिलाया।

ये भी पढ़ें:- India vs Pakistan: पाकिस्तान के राष्ट्रगान की जगह बजा डाला ‘जलेबी बेबी’ गाना, आप भी देखिए वीडियो

IND vs PAK: सूर्यकुमार ने बताई वजह

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार ने बताया कि BCCI और सरकार की एक ही राय है। हम यहां पर केवल गेम खेलने आए थे। जिसमें हमने उन्हें तरीके से जवाब भी दिया। कुछ चीजें खेल भावना से ऊपर होती हैं। प्रेजेंटेशन में भी उन्होंने ये बात कही थी कि वो पहलगाम आतंकी हमले में पीड़ित लोगों के साथ हैं। ये जीत वो ऑपरेशन सिंदूर में शामिल हमारे वीर जवानों को डेडिकेट करते हैं।

पाकिस्तान के कोच ने जताई निराशा

तो वहीं पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने इस बात को लेकर निराशा जताई है। उन्होंने बोला कि वो हाथ मिलाने के लिए तैयार थे। लेकिन भारतीय खिलाड़ी मैच के बाद मैदान से चले गए। ये हमारे लिए काफी निराशाजनक था। उन्होंने आगे कहा कि पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में सलमान अली आगा भारत के रुख के चलते ही शामिल नहीं हुए थे।


Back to top button