
Asia Cup 2025 Final: ना कहते हुए भी भारत पाकिस्तान के साथ एशिया कप में तीसरा मुकाबला खेलने जा रहा है। वो भी फाइनल का। आज यानी रविवार को दोनों ही टीमों भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि इस मैच में एडवांटेज पाकिस्तान के पास नजर आ रहा है। जो कि भारतीय फैंस को अच्छा नहीं लगेगा। इस एजवांटेज के बाद टीम को सावधान रहने की जरूरत है।
IND vs PAK Final: लो भइया…पाकिस्तान को फाइनल में एडवांटेज!
अब सवाल ये है कि Asia Cup 2025 Final में पाकिस्तान को क्या एजवांटेज है। तो आपको बता दें कि इसके तार भारत-पाकिस्तान के बीच खेले टूर्नामेंट्स के फाइनल से जुड़े हैं। एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान फाइनल में आमने-सामने है। लेकिन दोनों के बीच ओवरऑल देखा जाए तो 13वां फाइनल है। 12 फाइनल के जो नचीजे है वो कहते हैं कि पाकिस्तान के पास एडवांटेज है।
रिपोर्ट कार्ड में भारत से आगे पाक
इस वाले एशिया कप के पहले खेले गए 12 टूर्नामेंट्स के फाइनल में आठ बार जीत पाकिस्तान की हुई है। तो वहीं बस सिर्फ चार मौकों पर ही भारतीय टीम को जीत मिली है। यानी पाकिस्तान दोगुने अंतर से भारतीय टीम से आगे है।
ऐसे में सूर्यकुुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया को ये खिताब जीतने के लिए हवा का रुख बदलना पड़ेगा। टीम इस टूर्नामेंट में जिस हिसाब से खेल रही है। उससे लग रहा है कि टीम फाइनल के मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी।