Sportshighlight

IND vs NZ Playing 11: धोनी के रन आउट का बदला लेगी टीम इंडिया, सेमीफाइनल में दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11

IND vs NZ Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच खत्म हो चुके है। क्रिकेट के इस टूर्नामेंट को उसकी चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें मिल चुकी है। अब सिर्फ तीन मुकालबे होने बाकी है। तीनों नॉकआउट मैच में किसी एक टीम का सफर खत्म हो जाएगा।

सेमीफाइनल का पहला मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। आज के इस मुकाबले में भारतीय टीम 2019 में न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। बता दें की पिछले वर्ल्ड कप में भारत को सेमीफाइनल में कीवी टीम ने मात दी थी।

चार साल पुराना बदला लेने उतरेंगा भारत

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें विश्वकप के इतिहास में सेमीफाइनल में दूसरी बार आमने-सामने है। साल 2019 के वर्ल्ड कप में भी दोनों सेमीफाइनल में भीड़ चुकी है। जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। ऐसे में भारत आज के इस मुकाबले में पिछले हार का बदला लेने उतरेगा।

शानदार फॉर्म में हैं टीम इंडिया

टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप शानदार फॉर्म में है। लीग स्टेज में भारत ने सभी मुकाबले जीते है। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। ऐसे में सेमीफाइनल में कप्तान रोहित शर्मा टीम में बदलाव शायद ही करें। रोहित और गिल शुरुआत में तेज गति से रन बना रहे हैं।

विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

तो वहीं तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली अब तक वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। तो वहीं चौथे और पांचवें नंबर पर श्रेयस और राहुल शानदार फॉर्म में हैं। तो वहीं जहां सूर्य छठे नंबर पर तो वहीं रविंद्र जडेजा सातवें नंबर पर मैच को फिनिश करने का काम कर रहे हैं। तो वहीं कुलदीप और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी विकेट चटका रहे हैं।

दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11

Team India: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, ।

NewZealand: केन विलियम्सन (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, मार्क चैपमैन, टिम साउदी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट ।

Back to top button