Sportshighlight

IND vs ENG 1st T20 : भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया, अभिषेक शर्मा ने खेली मैच विनिंग पारी

भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार को पहला टी20 मुकाबला(IND vs ENG 1st T20) खेला गया। जिसमें भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम 133 रनों पर ढ़ेर हो गई।

जिसके जवाब में भारत ने ये लक्ष्य तीन विकेट के नुकसान में 12.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए इस दौरान अभिषेक शर्मा ने 79 रनों की पारी खेली। तो वहीं बॉलिंग में वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट चटकाए। ऐसे में भारत ने इंग्लैंड के साथ चल रही इस टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

भारत की जीत में अभिषेक शर्मा की अहम भूमिका (IND vs ENG 1st T20)

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला कोलकाता के इडन गार्डन्स में खेला गया। ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव के रूप में दो अहम विकेट गंवा दिए। कप्तान सूर्य शून्य पर पवेलियन लौट गए।

जिसके बाद अभिषेक शर्ना ने एक छोर से रन बनाने शुरू किए। टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक 79 रनों की पारी अभिषेक शर्मा ने खेली। टीम को जीत के लिए छह रन की जरुरत थी। उस दौरान अभिषेक ने अपना विकेट गवा दिया। उन्होंने 34 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और आठ छक्के निकले। आदिल रशीद ने बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इंग्लैंड की गेंदबाजी की बात करें तो जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट लिए।

इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने खेली कप्तानी पारी

पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम 132 रनों पर ढेर हो गई। टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पारी की तीसरी ही गेंद पर टीम को फिल साल्ट के रूप में पहला झटका लगा। जिसके बाद जोस बटलर मैदान में उतरे। उन्होंने 68 रनों की कप्तानी पारी खेली। हालांकि बाकी बल्लेबाज टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे ढेर हो गए। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने तीन, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए।

Back to top button