Big NewsSports

IND vs AUS: ये हो सकती है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11, दमदार चुनौती का अनुमान

INDIA VS AUSTRALIA

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू होने जा रही है। चार मैचों की श्रृंखला का सबसे पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। 6 साल बाद भारतीय भूमि में ऑस्ट्रेलिया और भारत टेस्ट सीरीज में आमने सामने होंगे।

नागपुर की पिच भारतीय स्पिनर्स के लिए मददगार हो सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि कल के मैच में भारतीय टीम चार स्पिनर्स को मैदान पर उतार सकती है।

9 फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में 9 से 13 फरवरी के बीच होगा वहीं दूसरा टेस्ट 17 से 21 फरवरी के बीच दिल्ली में होगा। तीसरा टेस्ट 1-5 मार्च के बीच धर्मशाला में और आखिरी टेस्ट 9 से 13 माच के बीच अहमदाबाद में होगा।

ये है संभावित प्लेइंग इलेवन

टेस्ट सीरीज के कप्तान रोहित शर्मा डबल सेंचुरी बनाने का भी दमखम रखते हैं उनके साथ ओपनिंग में उप कप्तान केएल राहुल संभावित तौर पर ओपनिंग करेंगे।

वहीं तीसरे नंबर पर चितेश्वर पुजारा जो टेस्ट मैच के लिए जाने जाते हैं। चौथे डाउन पर विराट कोहली और पांचवें स्थान पर इन फार्म बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तान रोहित शर्मा खिला सकते हैं। हालांकि शुभमन गिल को 5वे स्थान पर खिलाने से सूर्य कुमार यादव प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पायेंगे।

6वें स्थान पर रवींद्र जडेजा का उतरना तय है, वे गेंदबाजी के साथ-साथ बैटिंग करने का भी हुनर ​​रखते हैं। 7वें स्थान पर रोहित शर्मा केएस भरत को खिला सकते हैं। भरत को विकेटकीपिंग स्किल्स की वजह से प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। भारत कल के मैच से अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।

गेंदबाजी की बात करें तो पिच स्पिनर्स के लिए अनुकूल होने के कारण अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन कल का मुकाबला खेल सकते हैं। बॉलिंग के साथ उन्हें बल्लेबाजी का भी अनुभव है। तीन स्पिनर्स के शामिल होने के बाद दो तेज गेंदबाजों को टीम में जगह मिल सकती है। इसमें संभावित तौर पर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज टीम में शामिल हो सकते हैं। तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाज के साथ भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा देगी.

संभावित प्लेइंग 11 टीम

1.     रोहित शर्मा (कप्तान)

2.     केएल राहुल (उप-कप्तान)

3.     चेतेश्वर पुजारा

4.     विराट कोहली

5.     रवींद्र जडेजा

6.     केएस भरत

7.     सुभमन गिल

8.     अक्षर पटेल

9.     रविचंद्रन अश्विन

10.      मुहम्मद शमी

11.      मुहम्मद सिराज

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button