Big NewsUttarakhand

आम आदमी को लगा बड़ा झटका, बिजली दरों में इतने फीसदी हुआ इजाफा, यहां देखें नई दरें

प्रदेश में आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। बिजली की दरों में इजाफा हुआ है। उत्तराखंड में बिजली दरों में करीब सात प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। नियामक आयोग द्वारा आज आज नई दरें भी जारी कर दी गई हैं।

उत्तराखंड में आम आदमी को लगा बड़ा झटका

प्रदेश में उपभोक्तों को बिजली मंहगी होने से जोर का झटका लगा है। इस बार बिजली दरों में एक या दो नहीं बल्कि करीब सात फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि बीपीएल के 4.5 लाख उपभोक्ताओं, स्नो बाउंड उपभोक्ताओं के साथ ही फिक्स्ड चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

बिजली दरों में सात फीसदी हुआ इजाफा

घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 25 पैसे, 101 से 200 यूनिट पर 30 पैसा, 201 से 400 यूनिट तक 40 पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। जबकि सोलर वाटर हीटर में छूट 75 रुपए प्रति 50 लीटर रखी गई है। आपको बता दें कि काफी समय पहले से ही प्रदेश में बिजली के दामों में 8 से 11 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की संभावना जताई गई थी।

UPCL ने की थी 23 से 27 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग

आपको बता दें कि यूपीसीएल ने बिजली की दरों में 23 से 27 प्रतिशत बढ़ोतरी मांग की थी। लेकिन नियामक आयोग उपभोक्ताओं की जरूरत के हिसाब से अपना फैसला लेने की बात कही थी। यूपीसीएल ने इस साल बिजली खरीद पर सालाना 1281 करोड़ का हवाला देते हुए मांग की थी कि बिजली की दरों में 23-27 फीसदी की बढ़ोतरी की जाए।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button