National

कोरोना के मामलों में इजाफा, 7,830 नए संक्रमित मरीज, पिछले 24 घंटे में 16 लोगों की मौत

भारत में इन दिनों कोरोना के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में 7,830 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं और अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 40,215 पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटे में 16 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटे में संक्रमण के चलते 16 लोगों की मौत दर्ज की गई है । दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में दो-दो संक्रमितों ने जान गंवाई, जबकि उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र हरियाणा और गुजरात में एक-एक मौत दर्ज की गई। केरल में पांच मौतें दर्ज हुईं। देश में संक्रमण के चलते अब तक पांच लाख 31 हजार 16 लोगों की मौत हो चुकी है। 

मंगलवार को सबसे ज्यादा संक्रमित मिले

सितंबर 2022 के बाद मंगलवार को सबसे ज्यादा 7,946 लोग 1 दिन में संक्रमित पाए गए हैं। देश में अब तक चार करोड़ 47 लाख 76 हजार लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। अब तक संक्रमित हुए लोगों में 0.09 मरीज ऐसे हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है। बाकी 98.72 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं। 1.19 प्रतिशत मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में 220.66 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है ।

Back to top button