Big News : हरिद्वार में इंकाउंटर, STF ने बाबा तरसेम के हत्यारे को मार गिराया, एक आरोपी भागा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार में इंकाउंटर, STF ने बाबा तरसेम के हत्यारे को मार गिराया, एक आरोपी भागा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड

उत्तराखंड में पुलिस ने कई सालों बाद अब अपनी बंदूकों पर लगी जंग को उतारना शुरु कर दिया है। कुछ दिनों पहले देहरादून के आशारोड़ी इलाके में इंकाउंटर के बाद अब हरिद्वार में इंकाउंटर हुआ है। इस इंकाउंटर में उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने बाबा तरसेम सिंह की हत्या के आरोपी को मार गिराया है। वहीं एक अन्य आरोपी मौके से भाग गया है।

बाबा तरसेम की हत्या से दुखी थे सीएम धामी

आपको बता दें कि 28 मार्च की सुबह नानकमत्ता में डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की बाइक सवार दो शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाबा की ये हत्या पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी और उसके इकबाल पर सवाल उठाने वाली भी थी। इस हत्या के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद हालात का जाएजा लिया था और पुलिस अधिकारियों को जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे।

हत्यारों के पीछे STF लगी

इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी के साथ ही डीजीपी खुद भी लगातार नजर बनाए हुए थे। इसी का नतीजा रहा कि पुलिस ने हत्या के अगले ही दिन हत्यारों का सुराग लगा लिया और दो दिनों में ही संदिग्धों की धरपकड़ शुरु कर दी। हत्यारों की धरपकड़ के लिए एसटीएफ को भी लगाया गया था।

एक लाख का इनामी मारा गया

मिली जानकारी के उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस को सूचना मिली कि हत्या को दो मुख्य आरोपी हरिद्वार के भगवानपुर इलाके में हैं। इस सूचना के बाद आरोपियों की घेराबंदी शुरु हुई। इस घेराबंदी में एक लाख रुपये का इनामी शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू फंस गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बिट्टू को सरेंडर के लिए कहा लेकिन बिट्टू ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। बचाव में पुलिस और एसटीएफ ने भी गोलियां चलाईं जिसमें बिट्टू ढेर हो गया। हालांकि इस बीच बिट्टू का एक साथी भाग निकला।

Share This Article