
मसूरी : एक ओर जहां बर्फबारी का लुत्फ उठाने कई राज्यों के लोगों ने मसूरी का और उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों का रुख किया तो ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धौनी भी पीछे नहीं रहे। जी हां रविवार को धौनी और उनकी बेटी जीवा की तस्वीरें वायरल हो रही है जो की मसूरी की बताई जा रही हैं जिसमे धौनी बेटी जीवा के साथ बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं।
पत्नी साक्षी ने इंस्ट्राग्राम पर शेयर की फोटोस
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के संग मसूरी पहुचें और वहां जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठाया। बताया जा रहा है कि धौनी मसूरी से करीब 10 किलोमीटर दूर जबरखेत में एक नवनिर्मित भवन में परिवार के साथ करीब चार दिन रहे लेकिन उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी औऱ परिवार के साथ बर्फबारी का लुत्फ उठाया।
हालांकि पुलिस-प्रशासन ऐसी किसी भी सूचना से इन्कार कर रहा है। हालांकि धौनी की पत्नी साक्षी ने इंस्ट्राग्राम में बेटी जीवा के साथ बर्फबारी का लुत्फ उठाते हुए कुछ फोटो शेयर की हैं।