UttarakhandDehradunhighlight

इन खिलाड़ियों को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि, ऐसे किया जाएगा विद्यार्थियों का चयन

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बुधवार को यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर आगामी 29 अगस्त को होने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस की तैयारियों को लेकर खेल विभाग के विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान रेखा आर्य ने विभागीय अधिकारियों को अहम दिशा निर्देश दिए।

14 से 23 साल के बच्चों को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि

खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि आगामी 29 अगस्त को खेल दिवस के मौके पर बच्चों के लिए प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 14 से 13 साल तक के बच्चों को हर महीने दो हजार रूपये छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि के रूप में सी जाएगी।

खेल मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत हर जिले से 100 बालक व 100 बालिकाओं का चयन किया जाएगा।जिसके अंतर्गत पूरे प्रदेशभर में कुल 2600 खिलाड़ी चयनित होंगे। खिलाडियों को खेल संसाधन खरीदने के लिए आर्थिक अड़चन न हो इसके चलते ये फैसला लिया गया है।

विभागीय अधिकारियों को दिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

इस दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हम हर साल ‘देवभूमि उत्तराखण्ड खेल रत्न पुरस्कार’, ‘देवभूमि उत्तराखण्ड द्रोणाचार्य पुरस्कार’, ‘लाईफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से खिलाड़ियो को सम्मानित किया जाता है। इस बार हिमालय पुत्र रत्न अवार्ड से भी खिलाड़ियो को सम्मानित करने की योजना बनाई जा रही है।

जिसके तहत छह खिलाड़ियो को एक लाख रुपये की धनराशि से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दे दिए हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button