रूद्रपुर के रमपुरा वार्ड नंबर 25 में हाथियों का आतंक देखने को मिला, हाथियों के झुंड ने एक 17 वर्षीय युवक को अपना शिकार बनाया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार 17 साल का सूरज पास ही के मंदिर के पास नल में पानी पीने गया था तथी सामने ने दौड़ते हुए आए जंगली हाथी ने सूरज को सूंड में लपेट कर जमीन पर पटक दिया और उसके बाद सूरज के सिर को पैरों से कुचल दिया. सूरज की मौत से बस्ती में कोहराम मचा हुआ है और लोगों में गुस्सा है. वहीं सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकन हाथी पर काबू नहीं पाया जा सका. सूरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.वहीं रूद्रपुर मेयर रामपाल सिंह ने पीड़ित परिवार के घर जाकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की।
जानकारी मिली है कि इस इलाके में हाथियों का आतंक काफी पहले से है…जिसने अब तक कई लोगों की जान ले ली है. लेकिन विभाग गहरी नींद में है. शासन-प्रशासन ने आज तक कोई सुध नहीं ली. हाथी आए दिन मासूम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं आखिर विभाग-शासन जब जागेगा. हाथी अब तक कई लोगों को घायल कर चुका है साथ ही 3 लोगों को अब तक मौत के ङाच उतार चुका है..