पीएम मोदी ने आज मन की बात के 104वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होनें जी-20 शिखर सम्मेलनकी मेजबानी का भी जिक्र किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है।
सितंबर का महिना भारत के सामर्थ्य का बनेगा साक्षी
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सितंबर का महिना भारत के सामर्थ्य का साक्षी बनने जा रहा है। अगले महिने होने जा रहे जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है। इस आयोजन में भाग लेने के लिए 40 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और अनेक वैश्विक संगठन राजधानी दिल्ली आ रहे हैं। जी-20 शिखर सम्मेलन के इतिहास में ये अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी होगी।
60 शहरों में करीब 200 बैठकों का आयोजन
वहीं पीएम मोदी ने मन की बात के दौरान कहा कि पिछले साल बाली में भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने के बाद से अब तक इतना कुछ हुआ है, जो हमें गर्व से भर देता है। दिल्ली में बड़े-बड़े कार्यक्रमों की परंपरा से हटकर, हम इसे देश के अलग-अलग शहरों में ले गए। देश के 60 शहरों में इससे जुड़ी करीब-करीब 200 बैठकों का आयोजन किया गया। G-20 प्रतिनिधी जहां भी गए, वहां लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
पीएम मोदी ने की अपील
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि श्रीनगर में जी-20 की बैठक के बाद कश्मीर के पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। मैं, सभी देशवासियों से कहूंगाकि आइए, मिलकर G-20 सम्मलेन को सफल बनाएं, देश का मान बढ़ाएं। बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9-10 सितंबर को प्रगति मैदान के अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाला है। जिसमें दुनियाभर के कई राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल होंगे।