ChampawatUttarakhand

चंपावत जिले में फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर साइबर ठग कर रहे लोगों से ठगी, कई लोगों ने गंवाए पैसे

चंपावत व लोहाघाट क्षेत्र में साइबर ठगो का जाल बिछा हुआ है । साइबर ठग कई व्यापारियों के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर उनके परिचितों और रिश्तेदारों से पैसे मांग रहे हैं । वहीं चंपावत के जिला सूचना अधिकारी के नाम से भी फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया और उनके रिश्तेदार से 30 हजार रूपए ठग लिए गए । जिसकी सूचना जिला सूचना अधिकारी ने चंपावत कोतवाली में दी।

लोहाघाट में भी साइबर ठगों के हौंसले बुलंद

लोहाघाट क्षेत्र में भी कई लोगों से ठगी की शिकायतें सामने आ रही है। लोहाघाट के नगरपालिका कर्मी मनीष ने बताया कि साइबर ठगो ने उनकी डीपी लगा कर उनके कई रिश्तेदारों से व्हाट्सएप मैसेज कर रकम की मांग की। और 40 हजार रूपए ठग लिए । मनीष ने लोगों से साइबर ठगो के झांसे में ना आने की अपील की और लोहाघाट थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कर पुलिस से जल्द साइबर ठगों का पता लगाकर कार्रवाई की मांग की है।

एसओ ने जनता से की जागरूक रहने की अपील

वही लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री ने बताया पुलिस व साइबर की टीमें ठगों का पता लगाने में जुटी है उन्होंने लोगों से साइबर ठगों के बहकावे में ना आने की अपील की है। एसओ खत्री ने कहा अगर कहीं से आपके रिश्तेदार के नाम से व्हाट्सएप या अन्य माध्यमों से पैसे की मांग की जा रही है तो पहले अपने रिश्तेदार को फोन कर मामले की सच्चाई जान ले।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button