highlightNainital

बनभूलपुरा में ऐसे उड़ा रहे लाॅकडाउन की धज्जियां, ड्रोन में कैद हुई चौंकाने वाली तस्वीर

हल्द्वानी :  नैनीताल जिले के हल्द्वानी में कुछ लोग पुलिस और प्रशासन की सख्त हिदायत के बाद भी लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे है। ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद ले रही है, इस बीच हल्द्वानी के बनभूलपुरा में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए कुछ लोग पुलिस के ड्रोन कैमरे में कैद हुए हैं, ये वही इलाका है जहां सरकार के ने कर्फ्यू भी लगाया गया था.

लोग यहां खुलेआम लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, पुलिस अब ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है, ड्रोन कैमरे की वीडियो में बनभूलपुरा और आसपास के लोग कैमरे के दिखते ही भागते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस की सख्ती और ड्रोन कैमरे की नजर के बावजूद भी लोग ऐसा करने से बाज नहीं आ रहे.

शनिवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास कुछ लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए इधर-उधर घूम रहे थे, जो ड्रोन कैमरे में कैद हो गए. हालांकि ड्रोन का देखते ही लोग घरों की ओर भागकर छुपने लगे, लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले कई लोग ड्रोन कैमरे में कैद हो गए, पुलिस अब वीडियो फुटेज के आधार पर नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे लोगों की पहचान में जुट गई है, साथ ही इन सब के खिलाफ लॉक डाउन का उल्लंघन करने का मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

Back to top button