पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी पर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। देश में तनाव का माहौल है। जगह- जगह हिंसा से कई लोगों की जान चली गई है साथ ही कई लोग घायल भी है। वहीं अब पूर्व पीएम की गिरफ्तारी पर उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान का ट्वीट सामने आया है।
इमरान खान की पूर्व पत्नी का ट्वीट
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने एक ट्वीट में लिखा कि मेरी किसी से निजी दुश्मनी नहीं है। मेरी सिर्फ चिंता पाकिस्तानियों और हमारी संप्रभुता की सुरक्षा को लेकर है और आगे भी रहेगी। कई बार बाहरी ताकतों ने हमारी अर्थव्यवस्था को तबाह करने और अराजकता फैलाने के लिए कुछ लोगों का इस्तेमाल किया है। इसका लंबा इतिहास रहा है लेकिन हमें अपनी किस्मत बदलने की जरूरत है।
बता दें कि इमरान खान और रेहम खान की शादी सिर्फ 10 महीने ही चल पाई थी और तलाक के बाद रेहम खान ने इमरान खान को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे।
पुलिस की हिरासत में हैं इमरान खान
बता दें कि 70 वर्षीय इमरान खान फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं। आज उन्हें इस्लामाबाद पुलिस लाइंस में बनाए गए अस्थायी कोर्ट में पेश किया गया। जहां नैब ने इमरान खान की 14 दिनों की हिरासत की मांग की। इमरान खान को नैब के रावलपिंडी स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पीटीआई का आरोप है कि इमरान खान को हिरासत में प्रताड़ित किया जा रहा है लेकिन नैब ने इन आरोपों से इनकार किया है।
अल कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार खान
इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि जब रेहम खान की इमरान खान से शादी टूटी थी तो उन्होंने इमरान खान को लेकर कई दावे किए थे, जिसे लेकर पाकिस्तान की राजनीति में काफी हंगामा हुआ था।