Entertainmenthighlight

10 साल बाद कमबैक के लिए तैयार Imran Khan, रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में आएंगे नजर

Imran Khan Comeback Film: साल 2008 ने बॉलीवुड एक्टर इमरान खान ने रोमांटिक कॉमेडी ‘जाने तू या जाने ना’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। साथ ही फिल्म के गानों ने हर किसी का दिल जीत लिया था।

Imran Khan ने छोड़ दी थी एक्टिंग!

सबकुछ सही चल रहा था। एक्टर 2008 में आई जाने तू… या जाने ना, ब्रेक के बाद (2010) और मेरे ब्रदर की दुल्हन (2011), डैली-बैली जैसी बेहतरीन फिल्में देकर अचानक बड़े पर्दे से गायब हो गए। बीच में ये भी खबर आई कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री ही छोड़ दी। इमरान के दोस्त अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में इसका जिक्र किया था कि अभिनेता ने ऑफिशियली एक्टिंग छोड़ दी हैं। वो एक वेब सीरीज में काम कर रहे थे। जो दुर्भाग्य से बंद हो गई।

Bhumi Pednekar

10 साल बाद कमबैक के लिए तैयार Imran Khan Comeback Film

हालांकि इमरान खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। एक्टर की जल्द ही पर्दे पर वापसी होने जा रही हैं। हिन्दु्स्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इमरान की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के साथ एक फिल्म आ रही है।

कब रिलीज होगी इमरान खान की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म Imran Khan Film Release Date

इमरान और भूमि पेडनेकर की फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। रोमांटिक-कॉमेडी इस फिल्म की अगस्त में ही शूटिंग पूरी हो चुकी है। अभी फिलहाल ये पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर हैं। साल 2026 के पहले हाफ में ये फिल्म रिलीज हो सकती है। फिल्म के निर्देशक दानिश असलम हैं।

Back to top button