Highlight : आपके लिए जरूरी खबर : निपटा लें अपने सारे काम, अगस्त में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आपके लिए जरूरी खबर : निपटा लें अपने सारे काम, अगस्त में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक!

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
bank closed

bank closedनई दिल्ली : कल से अगस्त शुरू होने जा रहा है। हर महीने की तरह इस बार भी आपको बैंक के कई सारे काम होंगे। ऐसे में यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, अगस्त महीने में अलग-अलग छुट्टियों की वजह से बैंक 17 दिन बंद रहेंगे। इनमें रविवार और महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है। 1 अगस्त को महीने के पहले दिन ही बकरीद की छु्ट्टी रहने वाली है। 2 अगस्त को रविवार है। 3 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 8 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार है. फिर 9 अगस्त को रविवार है। 12 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी है, इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे।

आगे 13 अगस्त को पेट्रियोट डे के मौके इम्फाल जोन में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रहने वाली है। 20 अगस्त को श्रीमंत संकरादेव की तिथि पर बैंक बंद रहने वाले हैं। इसके आगे 21 अगस्त को हरितालिका तीज के मौके पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। 22 अगस्त को गणेशचतुर्थी की छुट्टी होगी तो 29 अगस्त को विश्वकर्मा पूजा की वजह से बैंक बंद रहेंगे। वहीं, महीने के आखिरी दिन 31 अगस्त को तिरुओणम की छुट्टी है। हालांकि इनमें बदलाव भी हो  सकता है। कई छुट्टियां ऐसी भी हैं, जिनका देश के राज्यों में अलग-अलग महत्व है। हालंकि लोग एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं।

Share This Article