Big NewsPolitics

Kedarnath by-poll : दिल्ली में खत्म हुई कांग्रेस की अहम बैठक, प्रत्याशी के नाम को लेकर हुई चर्चा

केदारनाथ उपचुनावों को लेकर आज दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक हुई। बैठक को उपचुनाव के लिए बेहद ही अहम माना जा रहा है। बैठक में प्रत्याशी के नाम को लेकर चर्चा की गई।

दिल्ली में खत्म हुई कांग्रेस की अहम बैठक

दिल्ली में हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, केदारनाथ उपचुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, गणेश गोदियाल, लखपत बुटोला समेत केंद्र व प्रदेश के दिग्गज नेता मौजूद रहे। बैठक में कांग्रेस की रणनीति समेत संगठन से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई और बैठक का मुख्य उद्देश्य केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी के नाम का चयन करना था।

प्रत्याशी के नाम को लेकर हुई चर्चा

बता दें कि केदारनाथ उपचुनाव में नियुक्त पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। जिसके बाद देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने वर्चुअल बैठक कर आए हुए तेरह उम्मीदवारों के नाम में से अंतिम तीन नाम का एक पैनल बनाया था। आज हुई बैठक में तीन नाम वाले इस पैनल में से एक नाम पर सर्व सम्मति से मुहर लगने की बात कही जा रही है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button