National

Suchana Seth किलर मदर के मामले में मिला अहम सबूत, जिसमें चला बेटे को मारने का सच

गोवा में अपने ही बेटे की हत्या करने वाली किलर मदर सीईओ Suchana Seth के मामले में अब एक अहम खुलासा हु है। गोवा के सोल बनयान ग्रैंडे होटल के रुम नंबर 404 से पुलिस को ऐसा सुराह और सबूत मिला है जो चार साल के बेटे की कत्ल की इस गुत्थी को एक ही झटके में सुलझा सकती है।

टिश्यू पेपर पर लिखा नोट मिला

दरअसल, पुलिस इस मामले में पूरी गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है, इसी सिलसिले में गोवा पुलिस को होटल के उस कमरे में हाथों से लिखा एक नोट मिला है, जिसमें Suchana Seth अपने बेटे के साथ रुकी थी। ये नोट पुलिस को टिश्यू पेपर पर लिखा हुआ मिला है। टिश्यू पेपर में लिखा है कि कोर्ट ने जो मेरे पति को मेरे बेटे से मिलने का ऑर्डर पास किया है मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं। इस आधी लाइन की इबारत में चार साल के बच्चे के कत्ल और उसके पीछे छुपे मकसद का पूरा खुलासा है।

Suchana Seth ने पुलिस को क्या बताया?

अब ये हैंड रिटेन नोट पुलिस के लिए एक बड़ा सबूत है क्योंकि इस नोट में वो सारी बातें मिलती जुलती दिखाई दे रही हैं जो बातें सूचना सेठ ने अपने हक में और वारदात के संदर्भ में पुलिस को बताई है। सूचना सेठ ने पुलिस को बताया था कि पति वेंकट रमण के साथ उसकी नहीं बनती है, दोनों के तलाक का मुकदमा आखिरी मुकाम पर है लेकिन उसके पकि की याचिका सुनकर अदालत ने जो फैसला दिया वो उसे बर्दाश्त नहीं हुआ। अब इस मामले में टिश्यू पेपर पर लिखा हुआ नोट अहम सबूत माना जा रहा है। इस नोट ने उस सूचना सेठ को कानून के शिकंजे में पूरी तरह से जकड़ दिया है, जो अभी पुलिस को लगातार गुमराह करने की कोशिश कर रही है।

Back to top button