Big News

उत्तराखंड : आज शाम को होगी कैबिनेट की अहम बैठक, हो सकते हैं ये बड़े फैसले

big decisions

देहरादून : 9 दिसंबर को से शीतकालीन सत्र शुरू होगा। उससे पहले आज शाम को कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में चारधाम देवस्थानम प्रबंधन एक्ट, नजूल भूमि समेत कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। देवस्थानम बोर्ड को लेकर उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट पर मंत्रिमंडल उप कमेटी की रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्ट वापस लेने की घोषणा की थी।

नौ अक्तूबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में देवस्थानम प्रबंधन एक्ट का विधेयक समाप्त करने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव आ सकता है। उससे पहले सरकार उस प्रस्ताव को कैबिनेट में लाएगी। इसके साथ ही नजूल नीति के मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद मंत्री बंशीधर भगत ने इसे इसी कैबिनेट में लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे।

कैबिनेट की बैठक में लाने के बाद विधानसभा सत्र में अध्यादेश लाया जाएगा। अध्यादेश आने के बाद लाखों के लोगों के घर टूटने से बच जाएंगे। माना जा रहा है कि अनके अलावा भी कई अन्य विभागों के प्रस्तावों पर भी कैबिनेट बैठक में मुहर लग सकती है। बैठक शामकरीब पांच बजे सचिवालय स्थित कक्ष में होगी।

Back to top button