रंग-बिरंगी लाइटिंग के कारण नगर निगम कार्यालय के समीप बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय गंगा ब्रिज की छटा देखते ही बनती है। रात के समय इसकी खूबसूरती हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। ऐसे में यहां से गुजरने वाले कई लोग इस सुंदर नजारे के साथ सेल्फी लेने से खुद को रोक नहीं पाते हैं। कई लोग तो मोबाइल में तस्वीर उतारते-उतारते इतने उत्साहित हो जाते हैं कि पुल की रेलिंग पर भी चढ़ने में संकोच नहीं करते हैं। ऐसे में सेल्फी के चक्कर में कभी भी कोई हादसा हो सकता है।
वहीं गंगनहर के घाटों के किनारे भी शहरवासियों को सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। जिस वजह से बेधड़क हर कोई अपनी फोटो खींचने में मशगूल रहता है। ऐसे में हर समय दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है।
इस संबंध में सिविल लाइंस और गंगनहर थाना पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि शाम के समय पुल पर विशेष निगरानी रखी जाए। साथ ही जो युवा खतरनाक तरीके से सेल्फी लेते हैं उन पर कार्रवाई की जाए।
-मणिकांत मिश्रा, एसपी देहात