Sports

महिला बॉक्सिंग में ओलंपिक मेडल जीतने वाली Imane Khelif निकलीं पुरुष! मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा

पेरिस ओलंपिक 2024 में सुर्खियों में रहीं अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खलीफ(Imane Khelif) एक बार फिर चर्चाओं में आ गई। ओलंपिक 2024 में इमान खलीफ ने महिला कैटेगरी में बॉक्सिग में गोल्ड मेडल जीता था। उस दौरान भी बॉक्सर के जेंडर को लेकर विवाद हुआ था। ऐसे में अब आई मेडिकल रिपोर्ट में एक ऐसा खुलासा हुआ है जो काफी चौंका देने वाला है। इस रिपोर्ट के मुताबिक इमान खलीफ के अंदर पुरुषों वाले कई अंग हैं।

Imane Khelif महिला नहीं पुरुष है!

रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि इमान खलीफ के अंदर मेल जैसे कई अंग मौजूद है।मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस मेडिकल रिपोर्ट में पाया गया है कि खलीफ के पास आंतरिक अंडकोष (Internal Testicles) और XY गुणसूत्र (XY Chromosome) हैं। ये 5-अल्फा रिडक्टेस अपर्याप्तता नामक डिसऑर्डर की वजह से होता है।

मेडिकल रिपोर्ट्स में खुलासा

बता दें कि ओलंपिक में कई महिला बॉक्सर ने इस बात की तरफ इशारा किया था कि Imane Khelif के पास XY Chromosome है। हालांकि ओंलपिक संघ ने उनके खेलने पर प्रतिबंध नहीं लगाया था। पेरिस के क्रेमलिन-बिसेत्रे अस्पताल और अल्जीयर्स के मोहम्मद लामाइन डेबाघिन अस्पताल के एक्सपर्ट्स ने साल 2023 में एक रिपोर्ट में कई चौकाने वाले खुलासे किए थे।

इस रिपोर्ट में आंतरिक अंडकोष का अस्तित्व और गर्भाशय (Uterus) की कमी आदि चीजें बताई गई थी। इसके साथ ही खबरों की माने तो एक MRI में इमान के माइक्रोपेनिस भी मिली है। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी रिपोर्ट्स के बाद इमान पर क्या एक्शन लिया जाता है।

इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन से बैन हो चुकी है इमान

बता दें कि ओंलपिक 2024 में ही इमान खलीफ के जेंडर के ऊपर सवाल नहीं उठे थे। इससे पहले भारत के दिल्ली में हुई 2023 इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन में उन्हें जेंडर की वजह से बैन कर दिया गया था।

जेंडर विवाद पर पहले क्या कहा खलीफ ने?

जेंडर विवाद पर इमान खलीफ पहले बात कर चुकी है। उन्होंने बताया, “बाकी किसी भी महिला की तरह मैं भी महिला हूं. मैं एक महिला के रूप में पैदा हुईं, मैं एक महिला की तरह रहती हूं और मैं क्वालीफाई करती हूं.”

Back to top button