Haridwarhighlight

आईआईटी रुड़की में 22 मार्च तक छुट्टी, 31 मार्च तक बंद रहंगे पाॅलीटेक्निक

breaking uttrakhand newsरुड़की : कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए उत्तराखंड में भी लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। स्कूलों में पहले 31 मार्च तक छुट्टी घोषित हो चुकी है। अब राज्य के सभी पॉलीटेक्निक कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं आईआईटी रुड़की में 22 मार्च तक सभी कक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। यूएसए से लौटकर आए पीएचडी के एक छात्र को निगरानी में रखने के बाद छुट्टी दे दी गई है।

प्राविधिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस विश्व भर में तेजी से फैल रहा है। देश में भी इसके संक्रमित कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है। उत्तराखंड में सभी स्तरों पर इससे बचाव और रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों के तहत समस्त राजकीय महिला, ग्रामीण, सहायता प्राप्त संस्थान एवं निजी संस्थानों के पॉलीटेक्निकों कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

Back to top button