Big NewsUttarakhand

IG गढ़वाल ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, कई सब इंस्पेक्टर को किया इधर से उधर, देखें लिस्ट

पुलिस महकमे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। आईजी करन सिंह नगन्याल ने गढ़वाल मंडल के अलग-अलग जिलों में तैनात सब इंस्पेक्टर को इधर से उधर किया है। गुरुवार शाम तबादले के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। बता दें आईजी गढ़वाल के द्वारा जारी किए आदेश के मुताबिक 91 उपनिरीक्षक को इधर से उधर किया है।

देखें पूरी लिस्ट

police department
police department
police department
police department

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button