Big NewsDehradun

आपके बच्चे भी मोबाइल में खेलते हैं गेम तो हो जाएं सावधान, यहां खेल-खेल में असम पहुंची सगी बहनें

अगर आपके बच्चे में मोबाइल फ़ोन पर गेम खेलते हैं तो आपको अपने बच्चों पर थोड़ा ध्यान देने की जरुरत है। देहरादून में दो सगी बहनें खेल खेल में असम तक पहुंच गई है। मामले का खुलासा होने पर देहरादून पुलिस ने दोनों बहनों को असम से सकुशल बरामद कर उनके माता पिता के सुपुद्र कर दिया है।

लड़की के परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी

दरअसल 22 फरवरी को नेहरू कालोनी पुलिस को सूचना मिली थी कि उनकी दोनो पुत्रियां बिना किसी को बताए घर से कहीं चली गई हैं। जसिके बाद पुलिस ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए दोनों युवतियों की गुमशुदगी दर्ज कर अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच शुरू की।

असम से किया सकुशल बरामद

गठित टीम द्वारा सर्विलांस के माध्यम से दोनों युवतियों के संबंध में जानकारी एकत्र की तो पता चला कि दोनों असम में हैं। जिस पर तत्काल टीम को युवतियों की सकुशल बरामदगी के लिए असम रवाना किया गया। टीम द्वारा असम पहुंचकर दोनों युवतियों को असम से सकुशल बरामद किया गया।

अपनी छोटी बहन को लेकर असम पहुंची युवती

गुमशुदा युवतियों ने पूछताछ में बताया कि वह अपने मोबाइल पर लीजेंड गेम खेलती हैं। फोन में गेम खेलने के दौरान ही उसकी असम में किसी से दोस्ती हो गई थी। जिससे मिलने के लिए वह अपनी छोटी बहन को लेकर असम चली गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों युवतियों को वापस देहरादून लाकर सकुशल उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button