Dehradunhighlight

अगर बच्चों के फ्यूचर को लेकर हैं चिंतित, तो 23 नवंबर को यहां दूर होगी आपकी चिंता

breaking uttrakhand newsदेहरादून: शिक्षा में लगातार बदलाव हो रहे हैं। जैसे-जैसे समय बदल रहा है। जरूरतें भी बदल रही हैं। नौकरियों के दायरे भी लगातार बदलते जा रहे हैं। इस बदलते दौर में नौकरियों का तरीका और जरूरतें भी बदली हैं। आने वाला कल और बदलाव लेकर आएगा। पिछले कुछ समय में नौकरियों के कुछ नये क्षेत्र भी डेवलप हुए हैं। लेकिन, उसके लिए अभी स्टूडेंट को उतना तैयार नहीं किया जा सका है। एजुकेशन और नौकरी की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए रोजमाउंट और ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी एक सेमीनार का आयोजन करने जा रहे हैं।

इंद्रलोक होटल में सेमीनार 

सेमीनार 23 नवंबर को सुबह साढ़े 10 बजे से साढ़े चार बजे तक इंद्रलोक होटल में आयोजित किया जाएगा। इसमें यह बताया जाएगा कि आने वाले कुछ सालों में शिक्षा के क्षेत्र में क्या कुछ नया होने वाला है। स्कूलों में पढ़ाई तो होती है, लेकिन केवल पढ़ाई करना ही पर्याप्त नहीं है। वक्त बदल रहा है। भविष्य में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस जैसे क्षेत्रों में नौकरियां होंगी। लेकिन, सवाल ये है क्या उसके लिए छात्रों को तैयार किया जा रहा है या नहीं। सेमिनार में भविष्य की चिंताओं को फोकस करते हुए, रोजगार के नये साधनों और शिक्षा में आने वाले बदलाओं के बारे में बताया जाएगा। यह बताया जाएगा कि किसी तरह के और कौन-कौन से कोर्सों में आने वाले समय में बेहतर भविष्य बन सकता है। किस क्षेत्र में अधिक संभावनाएं हैं।

ये हस्तियां देंगे जानकारी

रोजमाउंट के इस सेमिनार में जिंदल स्कूल आॅफ इंटरनेशनल अफेयर्स के वाइस डीन डाॅक्टर मोहन कुमार मुख्य वक्ता होंगे, जो भारतीय विदेश सेवा का लंबा अनुभव रखते हैं। उनके अलावा डाॅक्टर प्रेम महोश्वरी भी इसमें वक्ता के रूप में होंगे। उनको हाल ही में मैक्सिको में भारतीय में शिक्षा क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए डाॅक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है। रोजमाउंड की सीईओ इसाबेला भी वक्ता होंगी। इसाबेला के पास ब्रांडिंग का लंबा अनुभव है। वो दुनिया की कई बड़ी कंपनियों को ब्रांड बना चुकी हैं। इनके अलावा शिक्षा में क्षेत्र में लंबे समय से काम कर रहे लोग भी शामिल होंगे।

Back to top button