Big NewsDehradun

अगर कल तक बैंक को नहीं दिया ये दस्तावेज तो बंद हो जाएगी पेंशन

breaking uttrakhand newsदेहरादून: 30 नवंबर तक सभी पेंशनधारकों को बैंकों में लाइफ सार्टिफिकेट जमा कराना होगा। एक दिन के भीतर अगर पेंशनधारकों ने जीवित होने का प्रमाण नहीं दिया तो उनकी पेंशन बंद हो जाएगी। देहरादून में भारतीय स्टेट बैंक ने सभी पेंशन खाताधारकों को कहा है कि वो अपना पेंशन सार्टिफिकेट जमा करा दें। हर साल पेंशनधारकों को यह सर्टिफिकेट जमा कराना होता है। इसको बैंक की किसी भी शाखा के अलावा ऑनलाइन भी अपलोड किया जा सकता है। उत्तराखंड में सबसे ज्यादा पेंशन खाते एसबीआई के पास हैं। एसबीआई के अधिकारी एए सिद्दीकी ने बताया कि 30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट किसी भी ब्रांच में जाकर जमा कराया जा सकता है।

Back to top button