National : उधार नहीं दे पाया कबाड़ी तो मालिक ने रस्सी से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उधार नहीं दे पाया कबाड़ी तो मालिक ने रस्सी से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
If the scrap owner could not give the loan, the owner tied him with a rope and beat him.

कानपुर से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां के पनकी थाना क्षेत्र में एक कबाड़ी व्यापारी उधार नहीं चुका पाया तो उसको रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई कर दी गई। पीटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उधार नहीं दे पाया कबाड़ी

जानकारी के अनुसार भाटिया तिराहे के पास श्रवण दीक्षित का कबाड़ का बड़ा गोदाम है। उनके गोदाम में इलाके के छोटे कबाड़ी अपना माल बेचते हैं। क्षेत्र में रहने वाला राजू जायसवाल भी उनके गोदाम में अपना माल देता है। राजू ने श्रवण से कुछ समय पहले 50 हजार रूपये एडवांस लिए थे। कुच रूपये उसने चुका दिए थे लेकिन वह बाकी रूपये वापस नहीं कर पा रहा था।

रस्सी से बांधकर पीटा

आरोप है कि श्रवण ने राजू को गोदाम पर बुलाया और रूपये न दे पाने पर उसे तार और रस्सी से बांधा और उसकी पिटाई की। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने व्यापारी और उसके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

TAGGED:
Share This Article