highlightNational

लोन नहीं दिया तो शख्स ने बैंक को ही लगा डाली आग, गिरफ्तार

arrested

हर दिन कई तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इनमें कई ऐसी घटनाएं होती हैं, जो बेहद चौंकाने वाली होती हैं। कर्नाटक के हावेरी जिले से ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

यहां एक शख्स ने बैंक द्वारा उसके लोन का आवेदन रद होने से निराश होकर बैंक को कथित रूप से आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कागिनेली पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 436, 477, 435 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी बैंक से लोन लेना चाहता था, जिसके लिए उसने बैंक में आवेदन किया था। हालांकि, बैंक ने दस्तावेजों के सत्यापन के बाद उसके ऋण आवेदन को रद कर दिया था।

Back to top button