Dehradunhighlight

निशंक ने अरविंद पांडे की मांग मानी तो उत्तराखंड के हर जिले में होगा केंद्रीय विद्यालय

arvind pandeyदेहरादून: उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात कर प्रदेश में शिक्षा को लेकर उनके सामने कई मांगे रखी। अरविंद पांडे ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री निशंक से प्रदेश के हर जिले में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की है। अगर निशंक, पांडे की मांग पर हामी भर देते हैं, तो यह उत्तराखंड के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।

अरविंद पांडे ने आरटीई की बकाया राशि और अवस्थापना निर्माण के लिए मिलने वाले बजट की स्थिति से निशंक को अवगत कराया। साथ ही बजट जल्द रिलीज करने का अपुरोध भी किया। अरविंद पांडे ने कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने उनको सभी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है। मुलाकात के दौरान पूर्व सांसद बलराज पासी भी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के साथ मौजूद रहे।

Back to top button