Sportshighlight

ICC Women ODI World Cup: आज भारत और श्रीलंका के बीच टक्कर, जानें कहां देखें वर्ल्ड कप के लाइव मैच?

ICC Women ODI World Cup: आज से आईसीसी महिला वनडे कप 2025 शुरू होने जा रहा है। जिसमें पहला मैच श्रीलंका और भारतीय महिला क्रिकेट टीम (ind vs sl) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच गुवाहाटी में होगा। मैच से पहले भव्य उद्घाटन समारोह आयोजन किया गया। ऐसे में चलिए जानते हैं कि मैच कितने बजे शुरू होगा और मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग किस ऐप पर होगी?

ICC Women ODI World Cup : आज भारत और श्रीलंका के बीच टक्कर

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास को देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम ने हमेशा से ही दबदबा बनाया है। हालांकि भारत और श्रीलंका में होने वाले इस टूर्नामेंट में उम्मीद की जा रही है की टीम इंडिया इस बार अपना पहला वर्ल्ड कप जीतेगी। बताते चलें कि महिला वर्ल्ड कप के खिताब सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता है। टीम 7 बार चैंपियन रह चुकी है। तो वहीं इंग्लैंड ने चार बार और एक बार न्यूजीलैंड की टीम ने महिला वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया है।

भारतीय महिला बनाम श्रीलंका महिला हेड टू हेड (ODI में)

अगर दोनों ही टीमों के बीच मैचों की बात करें तो टोटोल 35 मैच खेले गए हैं। जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा हमेशा से ही भारी रहा है। 31 बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को हराया है। तो वहीं श्रीलंका की टीम सिर्फ तीन बार ही टीम इंडिया को हरा पाई है।

कहां देखे भारतीय महिला बनाम श्रीलंका महिला लाइव मैच ?

दोनों टीमों के बीच आज ये मैच दोपहर 3:00 से शुरू हो जाएगा। ये मैच असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम गुवाहाटी में खेला जा रहा है। अगर आपको इस मैच को लाइव देखना है तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के ब्रॉडकास्ट राइट्स है। इसके सभी चैनलों पर आप इसका लाइव प्रसारण देख सकते हैं। तो वहीं जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर पर भी इस मैच को लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़.

श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम

चमारी अथापथु, हासिनी परेरा, विशमी गुणरथने, हर्षिता समरविक्रमा, कवीशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, अनुष्का संजीवनी, इमेशा दुलानी, देवमी विहंगा, पियमी वाथसाला, इनोका राणावीरा, सुगंदिका दासनायका, उदेशिका प्रबोदानी, मल्की मदारा, अचिनी कुलसूर्या.

Back to top button