ICC ODI Rankings Rohit Sharma number 1 batter: आईसीसी ने आज यानी बुधवार को अपनी ओडीआई रैंकिंग को अपडेट किया है। इस रेंकिंग के हिसाब से भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा दुनिया के नए नंबर-1 ओडीआई बल्लेबाज बन गए हैं।
बताते चलें कि इससे पहले ये पोजीशन शुभमन गिल के पास थी। हालांकि अब अपडेट के बाद वो तीसने नंबर पर खिसक गए हैं। हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित के बल्ले से काफी रन निकले। उनके शानदार बल्लेबाजी कर दूसरे वनडे में 73 रन और तीसरे मैच में नाबाद 121 रनों की पारी खेली।
ICC ODI Rankings: Rohit Sharma बने दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज
दरअसल बुधवार को आईसीसी ने रैंकिंग को अपडेट किया। इसी में रोहित शर्मा दो स्थान ऊपर आ गए और ओडीआई बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर-1 पर पहुंच गए हैं। रोहित जहां 781 पॉइंट के साथ सबसे ऊपर है। तो वहीं शुभमन गिल 745 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर है। 764 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान हैं।
विराट कोहली को हुआ नुकसान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जहां रोहित शर्मा का बल्ला चला। तो वहीं विराट कोहली शुरूआती दो मैचों में डक पर आउट हो गए। इतिहास में पहली बार कोहली लगातार दो वनडे में शून्य रन बनाकर पवेलियन लौटे है। हालांकि तीसरे मैच में उन्होंने रोहित शर्मा के साथ नाबाद 168 रनों की साझेदारी की। तीसरे ओडीआई में उन्होंने 81 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली।
टॉप-10 बल्लेबाजों में चार भारतीय शामिल
ओडीआई रैंकिंग में इसके चलते विराट 725 रेटिंग पॉइंट के साथ 5वें से छठे नंबर पर आ गए है। बताते चलें कि ओडीआई रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाजों में चार भारतीय शामिल हैं। रोहित, गिल, कोहली के आलावा श्रेयस अय्यर 700 रेटिंग के साथ नौवें स्थान पर हैं।



