Sportshighlight

ICC Champions Trophy Points Table: IND vs PAK मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर भारत, पाकिस्तान बाहर!

चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला(IND vs PAK Match) देखने को मिला। जहां पर भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 241 रनों पर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 45 गेंद शेष रहते हुए इस मैच को अपने नाम किया।

इसी जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के प्वाइंट्स टेबल (ICC Champions trophy points table 2025 ) पर भारतीय टीम टॉप पर पहुंच गई है। तो वहीं मेजबान टीम पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने की कागार पर है।

विराट कोहली की शतकीय पारी (Virat kohli Century)

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। विराट कोहली की नाबाद 100 रनों की पारी की बदौलत टीम ने आसानी से ये मुकाबला जीत लिया। कोहली ने चौके के साथ जीत दर्ज की। साथ ही अपना शतक भी पूरा किया।

टॉप पर भारत, पाकिस्तान बाहर!

बता दें कि भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप ए में है। इस ग्रुप में बाग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें भी है। भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर थी। पाकिस्तान से जीत के बाद भारत अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। टीम ने अभी तक दो मैच खेले है। जिसमें दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की है।

तो वहीं पाकिस्तान की टीम दो हार के साथ प्वाइंट्स टेबल पर सबसे नीचे यानी की चौथे नंबर पर आ गई है। चैंपियंस ट्रॉफी से टीम लगभग बाहर ही हो गई है। अगले मैच में अगर न्यूजीलैंड बांग्लादेश से मुकाबला जीत जाती है तो पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी का सफर आधिकारिक तौर पर समाप्त हो जाएगा।

ग्रुप ए (ICC Champions Trophy Points Table)

  1. भारत:– मैच 2, जीते- 2 ,हारे- 0 ,नेट रन रेट- +0.647, अंक- 4
  2. न्यूजीलैंड:-मैच- 1, जीते- 1, हारे- 0, नेट रन रेट- +1.200, अंक- 2,
  3. बांग्लदेश:-मैच- 1, जीते- 0, हारे- 1, नेट रन रेट- -0.408, अंक- 0
  4. पाकिस्तान:-मैच- 2, जीते- 0, हारे- 2, नेट रन रेट- -1.087, अंक- 0

Back to top button