EntertainmentPoliticsUttarakhand

आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी बने वीसी एमडीडीए, संभाला पदभार

बीते दिन  शासन ने कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए। जिसके बाद आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी को वीसी एमडीडीए की जिम्मेदारी दी गई। बंशीधर तिवारी ने आज अपना पदभार संभाल लिया है। इस से पहले भी शासन उन्हें कई अहम जिम्मेदारियां दे चुका है।

आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी बने वीसी एमडीडीए

बीते रोज हुए तबादलों के बाद आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी को वीसी एमडीडीए बनाया गया। वीसी एमडीडीए बनाए जाने के बाद उन्होंने ने आज अपना विधिवत चार्ज ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया कि अब प्राधिकरण के अंतर्गत बनने वाली नक्शों को आसानी से पास की जाने को लेकर भी व्यवस्था बनाई जाएगी।

वाद दायर वाले नक्शों के लिए लगाया जाएगा कैंप

इस व्यवस्था के बनने के बाद लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। इसके साथ ही जिन नक्शों को लेकर वाद दायर है उनको लेकर कैंप लगाया जाएगा । कैंप लगाकर हर शनिवार को वादों के निपटारा किया जाएगा। ताकि लोगों के नक्शे रिलीज हो सके।

बंशीधर तिवारी को इससे पहले मिल चुकी हैं कई अहम जिम्मेदारियां

बंशीधर तिवारी इस से पहले भी कई अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। इस से पहले बंशीधर तिवारी सचिव एमडीडीए भी रह चुके हैं। इसके साथ ही वह पहले शिक्षा विभाग के महानिदेशक भी रह चुके हैं।

बंशीधर तिवारी ने 2022 में ही महानिदेशक सूचना का पदभार भी ग्रहण किया था। इसके साथ ही पूर्एव में उन्हें एमडी GMVN, निदेशक पंचायती राज की भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button