प्रदेश में कल बीते रोज देर रात आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। जिस से नाराज होकर एक आईएएस अधिकारी ने शासन में बड़े अफसर को पत्र लिखा है।
ट्रांसफर से नाराज हुए IAS अधिकारी ने लिखा पत्र
प्रदेश से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर देहरादून से आ रही है। जिसके बाद से उत्तराखंड की नौकरशाही एक बार फिर से चर्चाओं में है। शनिवार देर रात हुए तबादलों से नाराज होकर एक आईएएस अफसर ने शासन में एक बड़े अधिकारी को पत्र भेजकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
IAS अधिकारी ने इस्तीफे की भी की पेशकश
सूत्रों मिली जानकारी के मुताबिक ये आईएएस अधिकारी फिलहाल किसी का भी फोन नहीं उठा रहे हैं। इसके साथ ही वो कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। अब चर्चा इस बात की हैं कि बीते दिन हुए अपने तबादले से वो नाराज हैं। जिस कारण वो अपने जिले के जिम्मेदार अफसरों से भी बात नहीं कर रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो पत्र लिखने की बात सही होने पर चर्चा उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी में तेजी से बढ़ रही है। हालंकि अब तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।