Dehradun

लोकसभा अध्यक्ष की छोटी बेटी अंजलि बनी IAS, CM त्रिवेंद्र रावत ने दी बधाई

ANJALI BIRLA BECOME IAS

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून एक कार्यक्रम में पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को बेटी के आईएएस बनने पर बधाई दी। बता दें कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की छोटी बेटी अंजलि बिरला का भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चयन हुआ है। अंजली बिरला ने अपनी कामयाबी का श्रेय बड़ी बहन आकांक्षा बिरला को दिया है। अंजलि बिरला का पहली बार में ही आईएएस की परीक्षा में चयन हो गया। उनका नाम वेटिंग लिस्ट में था, जो अब क्लियर हुआ है। आपको बता दें कि ओम बिरला की दो बेटियां है। बड़ी बेटी अकांक्षा सीएम है और छोटी बेटी अंजलि का चयन आईएएस के लिए हुआ है।अंजलि ने बताया कि दूसरी लिस्ट में उनका चयन किया।

अंजलि ने कोटा के सोफिया स्कूल से आर्ट्स में 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद दिल्ली के रामजस कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस (ऑनर्स) में डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने एक साल दिल्ली में रहकर ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की.

आपको बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर पंचायत सदस्यों को संसद की कार्यप्रणाली और लोकतांत्रिक सिद्धांतों से परिचित कराने के उद्देश्य से उत्तराखंड की पंचायती राज संस्थाओं के लिए देहरादून में आज एक परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडे मौजूद रहे। वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वर्चुअल तरीके से शिरकत कर रहे हैं।

Back to top button