Entertainment

I Want To Talk Day 1 Collection: अभिषेक बच्चन की एक और फिल्म फ्लॉप! पहले दिन सबसे कम कमाई करने वाली लिस्ट में हुई शामिल

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक'(I Want To Talk) बीते दिन यानी 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म अर्जुन सेन नाम के एक व्यक्ति के इर्द गिर्द घूमती है। जो एक यूएसए में रह रहा एनआरआई है। इस फिल्म में उसकी और बेटी के बीच के रिश्ते को दर्शाया गया है। हालांकि रिलीज के दिन(I Want To Talk Day 1 Collection) फिल्म ने काफी कम कमाई की है। धीमी शुरुआत से अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म फ्लॉप साबित होगी।

ओपनिंग डे पर की इतनी कमाई (I Want To Talk Day 1 Collection)

इस फिल्म को शूजीत सरकार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म ने पहले दिन केवल 25 लाख से ओपनिंग की थी। आई वांट टू टॉक को पहले दिन टोटल 7.44 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी मिली। फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को देखकर लग रहा है कि फिल्म फ्लॉप साबित होगी। उम्मीद की जा रही है कि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिलेगा।

‘आई वांट टू टॉक’ की स्टारकास्ट (I Want To Talk Starcast)

इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ जयंत कृपलानी, अहिल्या बम्ब्रू, जॉनी लीवर और क्रिस्टिन गोडार्ड आदि कलाकर अभिनय करते नजर आएंगे। इस फिल्म को रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार ने प्रोड्यूस किया है। हाल ही में फिल्म की तारीफ मशहूर बॉलीवुड निर्देशक इम्तियाज अली ने भी की। हालांकि बॉक्स ऑफिस में फिल्म कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। फिल्म ओपनिंग डे पर सबसे कम कमाई करने वाली पांच फिल्मों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गई हैं।

सबसे कम ओपनिंग करने वाली फिल्म

अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वांट टू टॉक ओपनिंग डे पर सबसे कम कमाई करने वाली लिस्ट पर दूसरे नंबर पर आ गई है।

फिल्म कमाई

  1. ढाई अक्षर प्रेम 1 लाख रुपये
  2. आई वांट टू टॉक 25 लाख रुपये
  3. फिर मिलेंगे 27 लाख रुपये
  4. रन 76 लाख रुपये
  5. घूमर 80 लाख रुपये

Back to top button